जिला मंत्री के द्वारा शुरू कराया गया, सालों से बंद पड़ा समर सेबल

मुहम्मद उजैफा, जिला मंत्री छतरपुर के द्वारा जनपद पंचायत गौरिहार के किशुनपुर पंचायत में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय निमिया पुरवा का समरसेबल पानी बोर 2022 से बंद पड़ा था, पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने एंटी करप्शन जिला मंत्री छतरपुर मुहम्मद उजैफा से शिकायत की, मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला मंत्री द्वारा पंचायत विभाग को तत्काल कार्यवाही एवं समस्या का निराकरण करने को कहा गया जिसमें पंचायत अधिकारियों द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुए बोर में नया समरसेबल डाला गया, जिससे स्थानीय लोगों एवं आवारा पशुओं को पानी की सुविधा मिलेगी ।